CRIME

हाईटेंशन तार काटते समय करंट से किशोर की मौत, साथियों ने शव गंगा में फेंका

चुनार पुल पर खड़ी जौनपुर के जलालपुर थाना की पुलिस व अन्य

– जौनपुर पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लेकर चुनार पुल पर कराई शिनाख्त

मीरजापुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। हाईटेंशन तार काटते समय करंट लगने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना छिपाने के लिए उसके दोनों साथियों ने शव को चार पहिया वाहन से लाकर शुक्रवार की रात करीब ढाई बजे चुनार कोतवाली क्षेत्र स्थित पक्का पुल से गंगा नदी में फेंक दिया। रविवार को जौनपुर पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लेकर चुनार पुल पर घटनास्थल की शिनाख्त कराई।

जानकारी के अनुसार रायपुर सोयरी गांव निवासी रंगीला देवी पत्नी साहब लाल चौहान ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका पुत्र राज चौहान शुक्रवार को दोस्तों के साथ पार्टी में शामिल होने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। पुलिस ने जांच शुरू की तो राज के साथियों संदीप (निवासी बचौरा, थाना अवहल, फूलपुर, वाराणसी) और राका सरोज को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने राज की मौत और शव को गंगा में फेंकने की बात कबूल कर ली।

आरोपितों ने बताया कि शुक्रवार रात वाराणसी के फूलपुर क्षेत्र स्थित देवमूर्ति शर्मा इंटर कॉलेज दबथुआ के पास वे लोग हाईटेंशन तार काट रहे थे। इसी दौरान करंट लगने से राज की मौके पर ही मौत हो गई। पकड़े जाने के डर से दोनों ने शव को छिपाने की योजना बनाई और वाहन से चुनार पुल लाकर नदी में फेंक दिया।

मृतक के मामा सचिन चौहान ने भी बताया कि राज को उसके दोस्तों ने ही तार काटने के बहाने बुलाया था। रविवार को जौनपुर पुलिस आरोपितों को लेकर चुनार गंगा पुल पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस शव की बरामदगी के प्रयास में जुटी है।

इस मामले में चुनार कोतवाली क्षेत्र के अदलपुरा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश सिंह भी मौके पर पहुंचे। घटना से मृतक के परिजन में कोहराम मचा हुआ है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top