
नाहन, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने रविवार को नाहन स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित भाजपा पदाधिकारियों के पद-ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। यह कार्यक्रम नाहन विधानसभा क्षेत्र से नव नियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों के स्वागत और उनके दायित्व ग्रहण के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. बिंदल ने प्रदेश में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा पर बोलते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में भाजपा का हर कार्यकर्ता तन-मन से समर्पित होकर राहत कार्यों में जुटा है और भाजपा का पूरा परिवार पीड़ितों के साथ मजबूती से खड़ा है।
डॉ. बिंदल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता कांग्रेस सरकार से बेहद निराश है। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने चुनावों से पहले जो गारंटियां दी थीं, जनता अब पूछ रही है कि वे कहां हैं। उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया।
प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों के विरुद्ध लिए गए हालिया निर्णय की कड़ी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि इससे राज्य के कर्मचारियों को हर माह 10 से 20 हजार रुपये तक का नुकसान होगा। उन्होंने चेताया कि इस निर्णय से कर्मचारियों की आर्थिक रीढ़ टूट जाएगी और सरकार को इसे तुरंत वापस लेना चाहिए।
हिमाचल में आपदा प्रबंधन को लेकर सरकार की भूमिका पर सवाल उठाते हुए डॉ. बिंदल ने कहा कि राज्य में सड़कों, बिजली और पानी की हालत बद से बदतर हो गई है। उन्होंने मणिमहेश यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन सरकार और प्रशासन मूकदर्शक बने रहे, जो अत्यंत दुखद है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली से परेशान है, और अब वक्त आ गया है कि हम सब मिलकर इस निकम्मी सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
