
उत्तर प्रदेश, 7 सितंबर , जौनपुर (Udaipur Kiran) । नगर के एक लान में भाजपा व कायस्थ महासभा के एक कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद हमारे एलायंस के मजबूत स्तंभ है,उन्होंने कहा भी है कि मैं भाजपा के साथ अंतिम समय तक रहूंगा,उनको छोड़ के नहीं जाऊंगा,एक घर मे कोई नाराजगी हो तो उसको दूर कर दी जाती है, उन्होंने आगे भी कहा है मैं भाजपा को छोड़ के नही जाऊंगा।
सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि अखिलेश को ट्रंंप की तरह इतना गुस्सा क्यों आता है । आजकल वह सरकार के ऊपर गुस्सा करते है तो चलिए कोई बात नही विपक्ष के नेता है ,चल जाएगा। लेकिन कोई अच्छी चीज हो रही है जो सरकार कर रही उसका सब लोग स्वागत कर रहे हैं। जीएसटी यह उसकी भी बुराई करने लगते है। वह विदेश नीति पर भी नाराजगी करते है,अब हाल में ही अधिकारियों के ऊपर भी नाराज हो रहे है और अब पत्रकारों के विषय मे भी मैंने उनका पढ़ा है,मैं बस इतना ही कहूंगा, अखिलेश इतना गुस्सा मत करा करिए यह सेहत के लिए अच्छा नही है। मैं किसी अधिकारी का नाम नही लेना चाहता,न ही मैं उनको सपोर्ट कर रहा हूं और न ही उनको डिफेंड कर रहा हूँ। वह अगर चाहे तो अपने को डिफेंड कर सकते है। 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि सहयोगी दलों के साथ भाजपा की फिर सरकार बनेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र
