Uttar Pradesh

श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि : नवरात्र मेले की तैयारियों पर सख्त हुए डीएम

नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करते जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार

– 17 सितम्बर तक सड़कों की मरम्मत पूर्ण करने का निर्देश

मीरजापुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) विन्ध्याचल में 21 सितम्बर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने रविवार को समीक्षा बैठक की। उन्होंने सड़क, सफाई, पेयजल व प्रकाश व्यवस्था में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी। डीएम ने जल निगम को 17 सितम्बर तक सभी सड़क मरम्मत कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया। घाटों पर बैरिकेडिंग, शौचालय, वस्त्र बदलने का स्थान, पर्याप्त रोशनी व शिफ्टवार सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।

बिजली विभाग को मेले में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने व दुकानों पर केवल एलईडी बल्ब ही लगाने के आदेश मिले।

बैठक में एसडीएम लालगंज महेन्द्र सिंह, एडीएम विजेता सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top