HEADLINES

पंजाब के मुक्तसर साहिब में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का साथी गिरफ्तार, पांच पिस्तौलें बरामद

पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार आराेपी

– गोल्डी बराड़ के मुख्य सहयोगी मलकियत सिंह उर्फ़ किट्टा भानी के ज़रिये खरीदे गए थे हथियार

चंडीगढ़, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब पुलिस की गैंगस्टर विरोधी टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के एक साथी को गिरफ्तार करके उसके पास से पांच .32 बोर पिस्तौलों सहित 10 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं।

पुलिस महानिदेशक पंजाब गौरव यादव ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए जिला बठिंडा के माही नंगल निवासी बलजिंदर सिंह उर्फ़ रैंच की आपराधिक पृष्टभूमि है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। वह सरहदी राज्य में शांति और सद्भावना भंग करने के लिए गोल्डी बराड़ गैंग को अवैध हथियारों की सप्लाई करता था। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बरामद किये गए हथियार गोल्डी बराड़ के निर्देशों पर उसके मुख्य सहयोगी कपूरथला जेल में बंद मलकियत सिंह उर्फ़ किट्टा भानी के ज़रिये खरीदे गए थे।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एजीटीएफ पंजाब प्रमोद बान ने बताया कि डीएसपी एजीटीएफ बठिंडा रेंज जसपाल सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस टीमों को राज्य में सनसनीखेज अपराध की साज़िश रचने की पुख़्ता जानकारी मिली थी। उन्होंने कहा कि एजीटीएफ पंजाब की टीमों ने बलजिंदर रैंच को मलोट, मुक्तसर साहिब में मलोट-मुक्तसर सड़क, न्यू बाईपास स्थित फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top