Jammu & Kashmir

बसोली से भद्रवाह राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल

जम्मू, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

पिछले कुछ दिनों में हुए भूस्खलन के कारण नेशनल हाईवे-244 (किश्तवाड़-सिंथन-अनंतनाग मार्ग) बंद हो गया था। अब वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने रविवार को बताया कि एन एच -244 पर हुए भूस्खलन का मलबा और नुकसान साफ कर दिया गया है और अब यह मार्ग यातायात के लिए खोल दिया गया है।

कठुआ जिले की स्थिति बताते हुए उन्होंने कहा कि बसोहली–बनी सड़क का एक हिस्सा लगातार बारिश से बह गया था। टिकरी मोड़ पर सड़क में बड़ा गैप बन गया था जिससे आवाजाही पूरी तरह रुक गई थी। बीआरओ ने कठिन मौसम और खतरनाक हालात में नया रास्ता काटकर सड़क को जोड़ा। इसके बाद बसोहली से भद्रवाह की कनेक्टिविटी बहाल हो गई। बीकआरओ टीम इस कठिन कार्य के लिए सराहना की हकदार है।

उन्होंने आगे जानकारी दी कि बनी–बसोहली सड़क को कल हल्के वाहनों (एलएमवी) के लिए खोल दिया गया है और मौसम ठीक रहा तो जल्द ही भारी वाहनों (एचएमवी ) के लिए भी खोल दी जाएगी। हालांकि, क्षेत्र में फिर से बारिश शुरू हो गई है, जिससे ग्राउंड वर्क रुका हुआ है।

डॉ. सिंह ने रामबन की स्थिति पर भी अपडेट दिया और कहा कि वहां बिजली और पानी की सप्लाई पूरी तरह बहाल कर दी गई है। सभी आंतरिक सड़कें अस्थायी तौर पर खोल दी गई हैं सिर्फ रामबन से गूल सड़क के कल तक खुलने की उम्मीद है।

इस बीच, भारी बारिश और भूस्खलन के कारण माता वैष्णो देवी यात्रा लगातार 13वें दिन भी बंद रही। त्रिकुटा पहाड़ियों में हुए भूस्खलन और सड़क बाधाओं की वजह से यात्रियों के लिए मार्ग असुरक्षित है। प्रशासन ने साफ़ किया है कि यात्रा तभी शुरू होगी जब हालात सुधरेंगे और ट्रैक को पूरी तरह सुरक्षित घोषित किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top