झज्जर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) बहादुरगढ़ के विधायक राजेश जून रविवार को शहर की वार्ड 18 की कॉलोनी विवेकानंद नगर और छोटूराम नगर पहुंचे और मुंगेशपुर ट्रेन टूटने से बनी जल भराव की समस्या का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय निवासियों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को जल निकासी कार्य जल्द निपटाने को कहा, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
निरीक्षण के दौरान विधायक राजेश जून ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में जलभराव की समस्या का तुरंत समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक को इस संकट की घड़ी में परेशान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन व प्रशासन मिलकर युद्धस्तर पर जलभराव से निपटने का प्रयास कर रहे हैं। टूटी हुई ड्रेन की मरम्मत का कार्य तेजी से जारी है ताकि जल्द से जल्द ड्रेन से रिहायशी क्षेत्र की तरफ निकलने वाले पानी पर काबू पाया जा सके। जलभराव का जायजा लेने के दौरान अधिकारियों ने विधायक राजेश जून को आश्वासन दिया कि क्षेत्रवासियों को बहुत जल्द राहत मिलेगी।
विधायक राजेश जून ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विशेष निर्देश पर जिला उपायुक्त और एसडीएम की निगरानी में जलभराव की समस्या को दूर करने का कार्य हो रहा है। इस अवसर पर विधायक राजेश जून ने अपील करते हुए कहा कि इस संकट के समय आमजन भी शासन-प्रशासन का सहयोग करें ताकि जलभराव की इस समस्या का जल्द समाधान हो सके।विवेकानंद नगर में जलभराव का जायजा लेने के दौरान विधायक राजेश जून के साथ पूर्व नगर पार्षद युवराज छिल्लर सहित कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
