Haryana

सोनीपत: गोहाना पुलिस ने झपटमारी के आरोपी को किया गिरफ्तार

सोनीपत:गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया

सोनीपत, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । गोहाना

शहर थाना पुलिस ने रुपये छीनने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

है। पुलिस ने आरोपी से छीने गये रुपयों में से 7 हजार 200 रुपये भी बरामद किए हैं। जानकारी

के अनुसार 6 सितम्बर 2025 को राम प्रसाद निवासी सिसाना ने शिकायत दी थी कि वह बरोदा

रोड पर दो गेट खरीदने आया था। इस दौरान उसने पंजाब नेशनल बैंक पुराना अड्डा से 35 हजार

रुपये निकाले। वाल्मीकि चौक के पास चाय की दुकान पर बैठने के दौरान एक युवक ने उसकी

छाती पर मुक्का मारकर हाथ में पकड़े 10 हजार रुपये छीन लिए और भाग गया। शिकायत पर थाना

शहर गोहाना में मामला दर्ज किया गया।

अभियान चलाकर सहायक उप निरीक्षक संदीप की टीम

ने आरोपी तरुण उर्फ सीदी निवासी खातियों वाली गली, गोहाना को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी

से घटना में छीने गये रुपयों में से 7 हजार 200 रुपये बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपी

को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top