Haryana

सोनीपत: जीएसटी दरों में कटौती से जनता को मिली बड़ी राहत: बडौली

सोनीपत: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली  कार्यकर्ताओं के मध्य

सोनीपत, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा

प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने रविवार को शहर के सेक्टर-7 में कार्यकर्ताओं को संबोधित

करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी दरों को घटाकर जनता को बड़ी सौगात

दी है। उन्होंने बताया कि जीवन रक्षक दवाइयों और लेखन सामग्री पर जीएसटी समाप्त कर

दी गई है, वहीं अन्य वस्तुओं पर जीएसटी स्लैब घटाकर 18 प्रतिशत और 5 प्रतिशत किया गया

है।

उन्होंने

कहा कि भाजपा कार्यकर्ता 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा आयोजित करेंगे। इस

दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण और खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई

जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाने का

निर्णय लिया गया है।

बडौली

ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद करें। इसके अलावा उन्होंने

बरोदा विधानसभा क्षेत्र से आए सरपंचों से विकास संबंधी मांग पत्र भी प्राप्त किए। उन्होंने

आश्वस्त किया कि इन मांगों को प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर शीघ्र समाधान कराया

जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक, विधायक रणधीर पनिहार, डॉ. किरण कलकल,

प्रदीप सांगवान, पहलवान योगेश्वर दत्त, मेयर रामअवतार बाल्मिकी समेत कई कार्यकर्ता

उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top