Madhya Pradesh

जबलपुर : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटे समेत 3 की मौत

तेज रफ्तार क्रेटा कार ने बाइक को मारी टक्कर

जबलपुर, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जलबपुर जिले में पाटन-शहपुरा रोड पर शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हाे गया। यहां तेज रफ्तार क्रेटा कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लाेग घायल हाे गए। घायलाें में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। चाराें घायलाें काे जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार ताबिक, शहपुरा निवासी शकीला बी (45) अपने बेटों रमजान उर्फ शोहेब (19) और फैजान (12) के साथ बाइक से पाटन गई हुई थी। रात को लौटते समय ग्वारी गांव के पास पीछे से आ रही सफेद क्रेटा कार नंबर एमपी20 जेडएन 8904 ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक लोहे की रेलिंग से टकराकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में शकीला बी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शोहेब ने रविवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में सड़क पर पैदल जा रही फागनी बाई (60) भी हादसे का शिकार हुई है।

रविवार सुबह एसडीओपी लोकेश डाबर निरीक्षण करने पहुंचे तो फागनी बाई का शव 20 फीट गहरे नाले में मिला। वह ग्वारी गांव की रहने वाली थी। परिजन ने बताया कि वह शनिवार रात किसी काम से पाटन गई थी। देर रात तक घर नहीं लौटी थी। हादसे में क्रेटा चालक लखन सिंह (80) समेत चार लोग घायल हैं, जिन्हें जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन पाटन अस्पताल पहुंच गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। अगर सड़क किनारे लोहे की रेलिंग नहीं होती तो कार सीधे नाले में गिर जाती और उसमें सवार लोगों की जान बचना मुश्किल था।

पाटन एसडीओपी लोकेश डाबर ने बताया कि घायल लोग बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। होश में आने के बाद पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। फिलहाल पुलिस कार के नंबर के आधार पर यह पता लगाने में जुटी है कि इसमें सवार लोग किस जगह के रहने वाले हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top