Jammu & Kashmir

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की लापरवाही से जनता को भुगतना पड़ रहा खामियाजा -राजीव चाढक

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की लापरवाही से जनता को भुगतना पड़ रहा खामियाजा -राजीव चाढक

जम्मू, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव चाढ़क ने जम्मू-कश्मीर में आई आपदा से प्रभावित लोगों की स्थिति पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद लंबे समय तक कांग्रेस ने केंद्र में और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर में शासन किया लेकिन मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी के कारण जनता को पेयजल, बिजली, सड़क और पुलों जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

चाढ़क ने आरोप लगाया कि जम्मू संभाग में नाले और शुष्क नदियों (खड्डों) के किनारों पर वोट बैंक की राजनीति के तहत बड़े पैमाने पर अतिक्रमण करवाए गए। उन्होंने कहा कि शेख नगर, कासिम नगर, राजीव नगर, इंदिरा कॉलोनी जैसी अनधिकृत बस्तियां इसी राजनीति की देन हैं। इसके चलते आज आमजन को जान-माल का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि गुज्जर नगर, रगुड़ा–डवाड़ा, जमीन, गोरखा नगर और निक्की तवी क्षेत्रों में तत्कालीन मंत्री ताज मोहिउद्दीन की भूमिका रही, वहीं बजालता, सिद्धरा, नरवाल, सुंजवा, बठिंडी खड्ड में डॉ. फारूक अब्दुल्ला पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्री कुंवर अली आखून सहित कई नेताओं की संलिप्तता रही है।

भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि शेष बचे प्राकृतिक जल मार्गों पर भी जेडीए, हाउसिंग बोर्ड और अन्य सरकारी विभागों ने कॉलोनियां बसाकर स्थिति को और गंभीर बना दिया।

उन्होंने सरकार से मांग की कि जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी प्राकृतिक जलमार्गों से अतिक्रमण हटाया जाए और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर बसाया जाए। अन्यथा हर कुछ वर्षों बाद जनता को ऐसी त्रासदी का सामना करना पड़ेगा।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top