RAJASTHAN

जल संरक्षण किसानों के लिए वरदान साबित होगा : मंत्री जोराराम कुमावत

जल संरक्षण किसानों के लिए वरदान साबित होगा : मंत्री जोराराम कुमावत

बालाेतरा, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि एनिकट का निर्माण होने के बाद बरसाती जल संरक्षण किसानों के लिए वरदान साबित होगा।

वे जिले के सिवाना विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भागवा के राजस्व गांव तेलवाडा गोगामाड़ में जल संसाधन विभाग द्वारा स्वीकृत माइक्रो स्टोरेज टैंक (एनिकट) का शिलान्यासकर रह बाेल रहे थे।

भूमि पूजन कार्यक्रम में मंत्री जोराराम कुमावत ने भारत सरकार व राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक किया। उन्होंने हमीर सिंह भायल की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके विधायक बहुत सक्रिय हैं। इनकी सक्रियता की वजह से सिवाना विधानसभा क्षेत्र में लगभग 300 करोड़ की सड़कें स्वीकृत हुई हैं। ये अपने विकास कार्य करवाने को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ-साथ संबंधित विभागों के मंत्रियों व अधिकारियों के लगातार से संपर्क में रहते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सिवाना के विधायक हमीर सिंह भायल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास को लेकर उनका पूरा प्रयास रहेगा। तेलवाड़ा का यह बांध 7 करोड़ रुपए की राशि से बनेगा। भायल ने बताया कि तेलवाड़ा की जनता का मेरे पर विशेष आशीर्वाद है। लगातार तीन बार सिवाना का प्रतिनिधित्व करने की वजह से इलाके का विकास करवा पाना संभंव हुआ है। इससे पहले केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत का गांव काठाडी, दरबला और भागवा में ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, तहसीलदार रायचंद देवासी, स्थानीय सरपंच भीखाराम, जेठू सिंह भायल, सुर सिंह भायल, हरि सिंह भायल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मिसराराम देवासी, पूर्व सरपंच जोगाराम देवासी, अमराराम देवासी, जिला महामंत्री एवं पूर्व प्रधान वीर सिंह सेला, संत जगदीश भारती, संत राज भारती, ठाकुर सूर सिंह तेलवाड़ा, मोती सिंह, अजीत सिंह, निंबाराम देवासी, अधिशाषी अभियंता, खंड जालोर चंदन सिंह सहित जल संसाधन विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top