Maharashtra

मुंबई के नायर अस्पताल में बम विस्फोट की झूठी धमकी से मची अफरा तफरी

मुंबई, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के मुंबई सेंट्रल स्थित नायर अस्पताल बम विस्फोट की झूठी धमकी से बीती रात अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई थी। इसकी सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस के बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) की टीम तत्काल अस्पताल परिसर में पहुंची और चप्पे -चप्पे की तलाशी ली गई, लेकिन कहीं कोई संदिग्ध वस्तु न मिलने से लोगों ने राहत महसूस की। इस मामले की छानबीन जारी है, धमकी भेजने वाले शख्स की तलाश की जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि नायर अस्पताल के डीन के ईमेल पते पर रात लगभग 11 बजे अस्पताल में बम रखे जाने की धमकी मिली थी। इसके बाद अस्पताल के अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया । इस सूचना के बाद मुंबई पुलिस ने तुरंत इलाके में सुरक्षा बढ़ा दिया और पुलिस की टीम बम निरोधक की टीम के साथ पहुंचकर तलाशी शुरु कर दिया। अस्पताल परिसर में आज सुबह तक तलाशी लेने के बाद कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। मुंबई पुलिस ने धमकी भरा मैसेज भेजने वाले अज्ञात शख्स के विरुद्ध मामला दर्ज करने के साथ छानबीन शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top