Uttar Pradesh

काउंसिलिंग से सुलझा विवाद, प्रोजेक्ट मिलन के तहत छह बिछड़े दम्पत्ति फिर से साथ

परिवार परामर्श केन्द्र में काउंसिलिंग के दौरान परामर्शदाता।

मीरजापुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में संचालित प्रोजेक्ट मिलन के तहत महिला परिवार परामर्श केन्द्र, मीरजापुर ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल की। केन्द्र में हुई काउंसिलिंग के माध्यम से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए छह बिछड़े दम्पत्तियों को फिर से साथ रहने के लिए तैयार कर लिया गया।

बताया गया कि ये विवाहित दम्पत्ति अलग-अलग कारणों से लंबे समय से अलग रह रहे थे। परिवार परामर्श केन्द्र में काउंसिलिंग के दौरान परामर्शदाताओं ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर उनके बीच उत्पन्न मतभेद दूर कराए। परिणामस्वरूप सभी दम्पत्तियों ने मिलकर एक साथ रहने का निर्णय लिया।

काउंसिलिंग प्रक्रिया के दौरान महिला उप-निरीक्षक उषा सिंह, महिला आरक्षी सावित्री देवी, ओपी सुनीता, डॉ. कृष्णा सिंह एवं निर्मला राय मौजूद रहीं।

इस पहल को समाज में परिवारिक समरसता और सौहार्द कायम रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top