Haryana

फरीदाबाद : निगम ने अतिक्रमणों के खिलाफ की कार्रवाई, बाहर रखा सामान तोड़ा

फरीदाबाद, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में रविवार को सेक्टर-49 सैनिक कॉलोनी मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई की। इसी दौरान नगर निगम की टीम के साथ युवक ने धक्का-मुक्की कर झगड़ा किया। दुकानदारों ने अपनी दुकानों का सामान बाहर सडक़ तक फैला रखा था, जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही थी। निगम ने पहले ही दुकानदारों को नोटिस देकर समय दिया था, लेकिन किसी ने अतिक्रमण नहीं हटाया। कार्रवाई के दौरान टीम ने दुकानों के बाहर रखे टेबल, बेंच, खोखे और लकड़ी के बने ढांचे तोडक़र जब्त कर लिए और ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ले गई। इसी दौरान मोमोज बेचने वाला युवक निशांत नेगी निगम कर्मचारियों से उलझ पड़ा और धक्का-मुक्की करते हुए हंगामा करने लगा। मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत युवक को पकडक़र थाने भेज दिया। उसके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।नगर निगम के वकील सतीश आचार्य ने बताया कि लगभग दो महीने पहले भी इस मार्केट में मुनादी कर दुकानदारों को अवैध कब्जा हटाने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन दुकानदारों ने नियमों का पालन नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि कोई दुकानदार अतिक्रमण करता पाया गया, तो उसका नुकसान खुद उसे ही उठाना पड़ेगा। साथ ही लोगों से अपील की गई कि दुकानों का सामान केवल दुकान की सीमा तक ही रखें, ताकि बाजार में आने-जाने वाले नागरिकों को असुविधा न हो।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top