प्रतापगढ़, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित जंगल में एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान पुलिस ने कर ली है। परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या की आशंका जताई है। इस घटना में दाे लाेग हिरासत में लिए गये हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने रविवार काे बताया कि शनिवार देर रात पगोहिदहा गांव के जंगल में युवक का शव मिलने की जानकारी कोतवाली देहात पुलिस को मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतक की पहचान राजापुर पृथ्वीगंज गांव निवासी विकास पटेल (17)के रूप में की गयी है। युवक की हत्या करके शव को जंगल में फेंक दिया गया था। जांच पड़ताल में पता चला है कि मृतक युवक चार सितंबर से लापता चल रहा था। परिजनों ने पहले ही आशंका जताई थी कि उसका अपहरण कर हत्या कर दी गई है। इसी आधार पर देर शाम पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी थी।
एसपी ने बताया कि घटना में मुकदमा दर्ज करते हुए शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में लगभग सौ लोगों से पूछताछ की गई थी। घटना की जांच की जा रही है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
———-
(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी
