Uttar Pradesh

अहरौरा बांध में नहाते समय किशोर की डूबकर मौत

मृत किशोर शनि के घर पर जुटे लोग।

मीरजापुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में अहरौरा बांध के 23 नंबर गेट के पास रविवार सुबह करीब 10 बजे दोस्तों के साथ नहा रहे किशोर की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची अहरौरा थाना पुलिस ने गेट खुलवाकर शव को बाहर निकलवा और आगे की कार्रवाई में जुट गई।

अहराैरा थाना प्रभारी ने बताया कि बेलखरा ग्राम पंचायत के श्रीरामपुर निवासी शनि कुमार (15) अपने दोस्तों के संग अहरौरा बांध पर नहाने गया था। नहाते समय वह गेट के पास पानी में डूब गया। काफी देर तक बाहर न निकलने पर दोस्तों ने शोर मचाया और घरवालों को जानकारी दी।

थोड़ी ही देर में स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई। खोजबीन के बाद भी जब किशाेर शनि नहीं मिला तो बांध पर मौजूद जेई से 23 नंबर गेट खुलवाया गया। गेट खुलने के बाद पानी के दबाव से किशाेर का शव बाहर आ गया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि मृतक किशाेर इकलौती संतान थी। शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top