जम्मू, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
नशे की तस्करी को रोकने के लगातार प्रयासों के तहत पूंछ पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस स्टेशन पूंछ की टीम ने डिंगला के पास रूटीन नाका चेकिंग के दौरान सदक़त अली, पुत्र मोहम्मद शरीफ़, निवासी चंडक, पूंछ को गिरफ्तार किया।
तलाशी के दौरान पुलिस ने 2.33 ग्राम हेरोइन जैसी पदार्थ और ₹39,100 नगद बरामद किया। इस मामले में एफआईआर संख्या 164/2025 एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं 8, 21, 22 के तहत पुलिस स्टेशन पूंछ में दर्ज की गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
