जम्मू, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
गोस्वामी कॉलोनी (जोगी गेट) के बाढ़ प्रभावित निवासियों के लिए 100वां निःशुल्क नेत्र और त्वचा (डर्मा) जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन जम्मू ईस्ट के विधायक. युधवीर सेठी, संवत धर्म सभा के अध्यक्ष पारशोतम डाढ़ीची, और जनरल सेक्रेटरी संजय गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया।
इस पहल के तहत नेत्र और त्वचा संबंधी समस्याओं का मुफ्त इलाज किया गया और मरीजों को आवश्यक दवाइयाँ भी वितरित की गईं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेवा समिति की टीम का विशेष योगदान रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
