WORLD

ब्रिटेन में फिलिस्तीन एक्शन समर्थकों का प्रदर्शन, हुई गिरफ्तारी

लंदन, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । ब्रिटेन की राजधानी लंदन में शनिवार को प्रतिबंधित संगठन फिलिस्तीन एक्शन के समर्थन में हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने काफी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया। सरकार ने इस समूह को जुलाई में आतंकी संगठन घोषित किया था।

फिलिस्तीन एक्शन के सदस्यों पर आरोप है कि उन्होंने ब्रिटेन के एक रॉयल एयर फोर्स बेस में घुसकर सैन्य विमानों को नुकसान पहुंचाया था। संगठन का दावा है कि ब्रिटेन सरकार गाजा में इजराइल द्वारा किए जा रहे युद्ध अपराधों में सहभागी है।

पिछले कुछ हफ्तों में पुलिस ने सैकड़ों समर्थकों को हिरासत में लिया है, जिनमें से एक दिन में ही 500 से अधिक गिरफ्तारियां हुई थीं। इनमें कई 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी शामिल थे।

शनिवार को संसद भवन के पास सैकड़ों लोग जमा हुए और I oppose genocide. I support Palestine Action लिखे पोस्टर लहराए। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारियां शुरू की। हालांकि आधिकारिक संख्या साझा नहीं की गई, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने काफी संख्या में गिरफ्तारी होने की पुष्टि की।

ब्रिटेन में प्रतिबंधित संगठनों की सूची में अब फिलिस्तीन एक्शन का नाम अल-कायदा और आईएसआईएस जैसे समूहों के साथ शामिल हो गया है। इस संगठन का समर्थन करना या इसमें शामिल होना अब अपराध है, जिसकी सजा 14 साल तक की कैद हो सकती है।

लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डिप्टी असिस्टेंट कमिश्नर एडे अडेलेकन ने शुक्रवार को स्पष्ट कहा था- “यदि आप फिलिस्तीन एक्शन का समर्थन करते हैं, तो यह टेररिज्म एक्ट के तहत अपराध है और आपको गिरफ्तार किया जाएगा।”

इस बीच, मानवाधिकार संगठनों ने सरकार के फैसले को अत्यधिक कठोर बताते हुए आलोचना की है। उनका कहना है कि यह कदम शांतिपूर्ण विरोध करने वालों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सीमित करता है।

—————–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top