Assam

सर्जरी के बाद महिला की मौत, ट्रिम्स में हुआ हंगामा

-स्वास्थ मंत्री ने जांच के लिए कमेटी के गठन दिया आश्वासन

इटानगर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । अरुणाचल प्रदेश की राजधानी क्षेत्र नाहरलगुन के टोमो रीबा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज (ट्रिम्स) में आज प्रसव के लिएकी गयी सर्जरी के बाद 22 वर्षीय एक महिला की मौत के बाद मृतका के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। महिला के परिजनों ने मौत के लिए कथित चिकित्सकीय लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया।इस घटना के तूल पकड़ने के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बीआर वाघे ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए कहा है कि मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी में ट्रिम्स के लोग नहीं होंगे। बाहर के लोगों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

मृतका की पहचान क्रा दादी जिले की बेंगिया अमा गोरा के रूप में हुई है, जिसको 30 अगस्त को ट्रिम्स में भर्ती कराया गया था। 31 अगस्त को उसकी सर्जरी हुई थी, लेकिन उसके तुरंत बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसे बहुत अधिक रक्तस्राव हुआ। परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। उसकी हालत और बिगड़ने पर, 2 सितंबर को दूसरा ऑपरेशन किया गया, जिसके बाद उसे आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया और शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई।

परिवार के सदस्यों ने मामले की जवाबदेही और गहन जांच की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। परिवार के सदस्य की शिकायत के अनुसार नाहरलगुन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

नाहरलागुन पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी के देव ने कहा, विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी

Most Popular

To Top