नई दिल्ली, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर-पूर्वी जिले के हर्ष विहार स्थित प्रताप नगर में शुक्रवार रात दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जांच में मृतकों की पहचान सुधीर उर्फ बंटी (35) और राधे प्रजापति (30) के रूप में हुई है। दो बाइकों पर सवार हो आए 5-6 आरोपित वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही उप्र और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई। उप्र पुलिस दिल्ली का इलाका बताकर अपना पल्ला झगड़ने लगी। वहीं दिल्ली पुलिस के अधिकारी एरिया लोनी का बता रहे थे। करीब दो घंटे तक चले सीमा विवाद के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को दखल देना पड़ा। जिसके बाद हर्ष विहार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
शुरुआती जांच के बाद हत्याकांड में लोनी के दो सगे भाइयों व उनके साथियों के नाम सामने आ रहे हैं। दरअसल 27 अगस्त को दोनों दोस्तों का आरोपितों से किसी बात पर विवाद हो गया था। कुछ लोगों का कहना है कि पार्किंग को लेकर कहासुनी के बाद दोनों ओर से गाली-गलौच हो गई थी। तीन दिन पहले इस संबंध में लोनी शनि बाजार में दोबारा इनका झगड़ा हुआ मारपीट के बाद दोनों ओर से क्रॉस केस दर्ज कर लिया गया। राधे व बंटी के भाई कुलदीप को जमानत पर रिहा कर दिया गया जबकि बंटी जेल चला गया। गुरुवार को वह जमानत पर बाहर आया और शुक्रवार को बंटी व राधे की हत्या कर दी गई।
उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि सुधीर उर्फ बंटी परिवार के साथ प्रताप नगर में रहता था। वहीं राधे के परिवार में कोई नहीं है वह बंटी के साथ ही रहता था। शु्क्रवार रात को वह राधे, कुलदीप के साथ पार्किंग में मौजूद था। इस बीच दो बाइक पर सवार 5-6 युवक वहां पहुंचे। दो आरोपित बाइक से उतरे और राधे व बंटी पर गोलियां चला दीं।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
