
जयपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान में कई जिलों में भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। यहां नदी, बांध और तालाब ओवरफ्लो हो चुके हैं। शनिवार को उदयपुर, पाली, जालोर, सिरोही और राजसमंद समेत कई जिलों में दो से पांच इंच तक पानी बरसा। मौसम विभाग ने बाड़मेर, जालोर और सिरोही जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं जैसलमेर, जोधपुर, पाली, राजसमंद और उदयपुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
उदयपुर में शहर के बीच बहने वाली आयड़ नदी उफान पर आ गई। कई कॉलोनियां डूब गईं और लोग छतों पर शरण लेने को मजबूर हो गए। एकलिंगपुरा ब्रिज के नीचे से गुजर रही 30 से अधिक कॉलेज स्टूडेंट्स से भरी बस पानी में फंस गई। ग्रामीणों और उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने मिलकर बस को धक्का देकर बाहर निकाला। वहीं, राजसमंद के रिछेड़ इलाके में तेज बारिश से नेशनल हाईवे-162 का हिस्सा बह गया, जिसके चलते यातायात रोकना पड़ा। उधर, उदयपुर में आयड़ नदी में चट्टान पर फंसे एक युवक को आर्मी और सिविल डिफेंस की टीम ने सात घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा स्थित राणा प्रताप सागर बांध से भी पानी छोड़ा गया। दो गेट खोलकर 66 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई। इस मानसून में इससे पहले भी दो बार गेट खोलकर पानी छोड़ा जा चुका है। पाली का जवाई बांध पानी से लबालब हो गया। प्रशासन ने शनिवार दोपहर पहले चार गेट खोले और कुछ देर बाद पांच और गेट खोलने पड़े। अजमेर के बोराज क्षेत्र में अंबा नाड़ी ओवरफ्लो होने से पानी बोराज तालाब में चला गया। तालाब की पाल टूटी होने से स्वास्तिक नगर कॉलोनी में फिर से पानी भर गया। बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बांध का जलस्तर बढ़ गया है। शनिवार सुबह सात बजे इस सीजन में पहली बार बांध के आठ गेट खोले गए। इन गेटों से प्रति सेकेंड 96,160 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है, जिससे नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। भीलवाड़ा में शनिवार सुबह तक लगातार बारिश होती रही। कई इलाकों में दो से तीन फीट पानी भर गया और मांडल क्षेत्र में एक मकान ढह गया। कोटा में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई, जबकि बारां में पेड़ के नीचे खड़े पांच लोग झुलस गए।
बीते 24 घंटे में कई जगहों पर रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। उदयपुर संभाग में हालात सबसे ज्यादा बिगड़े। यहां गोगुंदा में सर्वाधिक 136 मिमी वर्षा दर्ज की गई। सायरा में 81 मिमी, बड़गांव में 74 मिमी, झाड़ोल में 56 मिमी, भींडर में 58 मिमी, वल्लभनगर में 65 मिमी, कोटड़ा में 61 मिमी, नयागांव में 45 मिमी और गिर्वा व बारापाल में 47-47 मिमी पानी गिरा। जालोर जिले में भी भारी बारिश दर्ज हुई। आहोर में 61 मिमी, भाद्राजून में 52 मिमी और जालोर शहर में 54 मिमी बरसात हुई। डूंगरपुर जिले के बिच्छीवाड़ा में 60 मिमी और डूंगरपुर शहर में 47 मिमी बारिश दर्ज की गई। पाली जिले में सुमेरपुर में 90 मिमी, रानी में 88 मिमी, देसूरी में 50 मिमी और बाली में 43 मिमी पानी बरसा। इसी तरह भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा में 59 मिमी, रायपुर में 41 मिमी और बागोर में 44 मिमी बरसात दर्ज की गई। इसी प्रकार राजसमंद जिले में गिलुंड में 62 मिमी, देलवाड़ा में 70 मिमी, आमेट में 59 मिमी, गढ़बोर में 82 मिमी, कुंभलगढ़ में 49 मिमी और कुंवारिया में 57 मिमी वर्षा हुई। चित्तौड़गढ़ जिले में भोपालसागर में 50 मिमी पानी गिरा। वहीं, बूंदी जिले के हिंडौली में 53 मिमी बारिश दर्ज हुई। सवाई माधोपुर जिले के खंडार में 57 मिमी बरसात हुई। सिरोही जिले में पिंडवाड़ा में 105 मिमी, शिवगंज में 71 मिमी और देलदर में 62 मिमी पानी गिरा।
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने 6-7 सितंबर को दक्षिणी राजस्थान में अत्यंत भारी बारिश अलर्ट जारी किया है। केंद्र के निदेशक वेल मार्क लो प्रेशर आज द-पू राज के ऊपर अवस्थित है। इसके धीरे-धीरे द-प राज व आसपास गुजरात क्षेत्र की और आगे बढ़ने तथा आगामी 24 घंटो में तीव्र होकर अवदाब (Depression) में परिवर्तित होने की प्रबल संभावना है। उपरोक्त के प्रभाव से 6-7 सितंबर के दौरान उदयपुर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी से अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी (>204mm) बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान अजमेर, बीकानेर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। वहीं 8-9 सितंबर को जोधपुर संभाग व आसपास के जिलों में कहीं भारी, अतिभारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। जोधपुर संभाग को छोड़कर शेष अधिकांश भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में 8 सितंबर से गिरावट होने की प्रबल संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran)
