Jharkhand

श्री श्याम के 169वें भंडारे में सैकडों भक्तों ने पाया प्रसाद

भंडारा में श्रद्धालूओं को प्रसाद वितरण करते आयोजक समेत अन्‍य

रांची, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्री श्याम मित्र मंडल, हरमू के 169वां भंडारा बड़े ही श्रद्धापूर्ण माहौल में शनिवार को मंदीर में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत भजन-कीर्तन और बाबा श्याम जी को भोग अर्पण से हुई।

मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर सैैकडों श्रद्धालुओं मेंं महाप्रसाद वितरित किया गया। भंडारे में नमक-अजवाइन पुड़ी, आलू-लौकी-गोभी की सब्जी, केसरिया जलेबी, टॉफी और विशेष खीर-चूरमा परोसा गया।

परंपरा अनुसार, सर्वप्रथम मंदिर के आचार्यों और गौमाता को भोग लगाया गया। इसके बाद आमजनों के बीच प्रसाद वितरण शुरू हुआ।

समिति के अध्यक्ष गोपाल मुरारका ने कहा कि श्याम भंडारा समाज में सेवा और भाईचारे का प्रतीक है। वहीं, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने प्रसाद की शुद्धता और सेवाभाव को मंडल की पहचान बताई। अनुष्ठान के दौरान मंदिर परिसर भक्तों से भरे रहे। सैकड़ों श्रद्धालु आओ-आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी के भक्ति गीत गाते हुए कतारबद्ध खड़े रहे।

इस अवसर पर अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, उपाध्यक्ष श्रवण ढांढनिया, अशोक लड़ियां, विश्वनाथ नारसरिया समेत मंडल पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से बाबा को प्रसाद अर्पित किया।

कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, राजीव रंजन मित्तल, मंत्री विष्णु चौधरी, उपमंत्री प्रवीण सिंघानिया सहित कई कार्यकर्ता और समाजसेवी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top