Jharkhand

वैगनआर कार ने पेड़ में मारी टक्कर, चालक गंभीर

क्षतिग्रस्त वाहन

रामगढ़, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । चुट्टूपालू घाटी में शनिवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। गड़के मोड़ के पास एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जानकारी के अनुसार दुलमी की ओर से आ रही एक वैगनर कार जेएच 24 एल 8753 तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

इधर, घटना की सूचना पाकर पहुंचे रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार ने घायल चालक को सदर अस्पताल भेजवाया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। बताया जाता है कार चालक दुलमी से अपना ससुराल बेस्ट बोकारो केदला जा रहा था।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top