RAJASTHAN

स्वामी विवेकानंद शिक्षक-सम्मान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

स्वामी विवेकानंद शिक्षक-सम्मान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

जयपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्वामी विवेकानंद बालिका शिक्षा प्रचार समिति जयपुर की ओर से शनिवार को शिक्षक-सम्मान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन एसएस जैन सुबोध पीजी महिला महाविद्यालय, रामबाग सर्किल, जयपुर में किया गया।

समिति के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र मौर्य ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, विशिष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान करने वाले 6 शिक्षकों को स्वामी विवेकानंद शिक्षक गौरव सम्मान, 25 शिक्षकों को स्वामी विवेकानंद शिक्षक रत्न सम्मान तथा 25 शिक्षकों को स्वामी विवेकानंद टीचर्स अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रोफेसर जनक सिंह मीणा, प्रोफेसर सुनील कुमार महावर, डॉ. राजेश कुमार शर्मा, डॉ. स्वाति जैन, डॉ. नीतिला माथुर तथा डॉ. ए एन सिंह को स्वामी विवेकानंद शिक्षक गौरव सम्मान, डॉ. मुकेश कुमार वर्मा, डॉ. लोकेश्वरी, डॉ. स्वाति बिजावत, डॉ.संजना शर्मा, डॉ. विनीत शर्मा, डॉ. अनुराग शर्मा, डॉ. सुमन मौर्य, डॉ. दीपक सालवी, डॉ. प्रियंका आर्य, डॉ. साक्षी अरोरा, डॉ. रुबीना साजिद, डॉ. अंजलि गौतम, डॉ. अमनपाल सिंह, डॉ. अंशु वर्मा, डॉ. बबित कुमार बिहान, डॉ. नीलम सेन, डॉ. रुचिका शर्मा, प्रोफेसर जगदीश कुमार अरुण, डॉ. रूचि अग्रवाल, डॉ. विजयलक्ष्मी मिश्रा, डॉ.अर्पणा शर्मा, डॉ. अनीता शर्मा, डॉ. मोहनलाल एवं रामभरोस मीणा को स्वामी विवेकानंद शिक्षक रत्न सम्मान और डॉ. अनमोल सिंह शेखावत, डॉ. कमलेश कुमार सैनी, डॉ. इंदिरा लूना, डॉ. रेणुका शर्मा, डॉ. लवली, डॉ. रचना, डॉ. नाज परवीन, डॉ. कप्तान चंद, रेखा खंडेलवाल, डॉ. ब्रह्म प्रकाश यादव, डॉ. बद्री नारायण जाट, अशोक कुमार बलदेव भाई प्रजापति, डॉ. सुमित्र देवी शर्मा, ताराचंद बेड़ीवाल, सृष्टि शर्मा डॉ. स्मृति पारीख, डॉ. संगीता जैन डॉ. कृति सक्सेना, डॉ. तनु यादव, एकता जैन, डॉ. मनीषा, डॉ. हेमा कोठारी एवं डॉ. निकिता गुप्ता को स्वामी विवेकानंद टीचर्स अचीवर अवार्ड-25 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के गांधियन थॉट एंड पीस स्टडी डिपार्मेंट के चेयरपर्सन प्रोफेसर जनक सिंह मीणा एवं विशिष्ट अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार शर्मा रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉक्टर स्वाति जैन प्राचार्य, एसएस जैन सुबोध पीजी महिला महाविद्यालय के द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में समिति अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र मौर्य द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top