Chhattisgarh

धमतरी:कार की ठोकर से स्कूटी सवार शिक्षिका की दर्दनाक मौत

मृत शिक्षिका नंदनी सिन्हा।

धमतरी।, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) ।छुट्टी के बाद स्कूटी में सवार होकर घर लौट रही शिक्षिका को तेज रफ्तार कार ने जबरदस्त ठोकर मार दी। हादसा में शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित कार चालक को पकड़कर उसके खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

बिरेझर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छह सितंबर को ग्राम सेमरा-भखारा निवासी शिक्षिका नंदनी सिन्हा 49 वर्ष पति हरीश राजू सिन्हा कुरूद ब्लाक के ग्राम कुंडेल में संचालित हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ थी। रोज की तरह वह अपनी स्कूटी से शनिवार को पढ़ाने के लिए सुबह स्कूल गई थी। छुट्टी के बाद वह दोपहर में स्कूटी से घर लौट रही थी, तभी ग्राम कोड़ेबोड़ मोड़ के पास हाईवे में जैसे ही पहुंची तो रायपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें ठोकर मार दी। हादसा में शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों की मदद से उन्हें तत्काल उपचार के लिए सिविल अस्पताल कुरूद लाया गया, जहां जांच के बाद डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बिरेझर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले कार को जब्त कर आरोपित चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना की खबर के बाद ग्राम सेमरा तथा स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों में शोक की लहर दौड़ गई है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top