
मीरजापुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । रविवार देर रात लगने वाले चंद्रग्रहण को देखते हुए विश्वप्रसिद्ध मां विन्ध्यवासिनी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए समय से पहले बंद कर दिए जाएंगे। विंध्य पंडा समाज के मंत्री भानु पाठक ने बताया कि रविवार रात 9:58 बजे से चंद्रग्रहण शुरू होकर देर रात 1:26 बजे समाप्त होगा। इसी वजह से मंदिर के कपाट ग्रहण काल में बंद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि सामान्यत: मां की बड़ी आरती रात 9:30 बजे से शुरू होकर कपाट आधी रात 12 बजे तक खुले रहते हैं। लेकिन ग्रहण के कारण रविवार को बड़ी आरती का समय बदलकर रात 8:45 बजे कर दिया गया है। 9:45 बजे तक आरती-पूजन सम्पन्न कर मां का शयन लगा दिया जाएगा और कपाट बंद कर दिए जाएंगे। अगले दिन प्रात:काल मंगला आरती के बाद सुबह 5 बजे से कपाट पुनः श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
