मिर्जापुर, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में राजगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक बाल आपचारी को पकड़ लिया। उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी दयाशंकर ओझा ने बताया कि बाल आपचारी पर सोनभद्र जिले के कर्मा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोप है। मामले की शुरुआत 17 अगस्त को हुई, जब पीड़िता के भाई ने राजगढ़ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बाल आपचारी की तलाश शुरू कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी आपरेशन एवं थाना प्रभारी राजगढ़ को बाल आपचारी की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसी क्रम में थाना प्रभारी दयाशंकर ओझा पुलिस टीम के साथ सक्रिय हुए और बाल आपचारी को पकड़ लिया। आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है।——————–
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
