Madhya Pradesh

अगले बरस तू जल्दी आ…. भक्तों ने बप्पा को दी विदाई, मंदसौर में धूमधाम से हुआ विसर्जन

अगले बरस तू जल्दी आ.... भक्तों ने बप्पा को दी विदाई, मंदसौर में धूमधाम से हुआ विसर्जन

मंदसौर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर नगर सहित जिले में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा की भव्य शोभायात्राएं निकालकर उन्हें विदाई दी। मंदसौर नगर गणपति बप्पा मोरया से गुंज उठा। विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश को भक्तो ने भावभीनी विदाई दी। ढोल-नगाड़ों की गूंज और भक्तिमय माहौल के बीच गजानंद महाराज की प्रतिमाओं का विधि-विधान से विसर्जन किया गया। इस दौरान विसर्जन स्थलो पर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट रहा। शाम तक बड़ी सख्या में श्रद्धालु गणेश विसर्जन करने के लिए शिवना किनारे पहुंच रहे थे।

वहीं मंदसौर में नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के निर्देश पर नपा परिषद मंदसौर के द्वारा अनंत चतुर्दशी पर्व पर भगवान गणेशजी की मूर्तियों के विसर्जन के लिये पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई। नपा परिषद के द्वारा नगर में 23 मूर्ति संग्रहण केन्द्र एक दिवस के लिये बनाये गये। जिसमें नपा के द्वारा मूर्तियों का संग्रहण कर उन्हें शासन के निदेर्शों के अनुसार राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल से प्राप्त दिशा निदेर्शों के पालन में मूर्तियों का विसर्जन दाउदखेड़ी स्थित पानी की खदान में धार्मिक रीति रिवाज एवं परम्परा के अनुसार किया गया। नपा के द्वारा मूर्ति संग्रहण केन्द्रों एवं विसर्जन स्थल पर कर्मचारियों की पर्याप्त व्यवस्था रही। जनप्रतिनिधियों ने भी आकर इस व्यवस्था को देखा।

कलेक्टर स्वयं व्यवस्थाओं पर नजर बनाएं हुए थी

गणेशोत्सव के पावन समापन अवसर पर जिलेभर में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु मंदसौर जिला प्रशासन ने अभूतपूर्व और ऐतिहासिक तैयारियां सुनिश्चित की थी। कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में हुई तैयारियों में सुरक्षा, सुविधा और अनुशासन का का तालमेल देखने को मिला। बड़े विसर्जन स्थलों पर प्रतिमाओं के सुरक्षित और गरिमामय विसर्जन हेतु प्रशासन ने आधुनिक क्रेन और जेसीबी की व्यवस्था की थी। प्रकाश और बिजली बैकअप, रात में भी विसर्जन कार्य निर्विघ्न हो सके, इसके लिए अतिरिक्त रोशनी और बिजली बैकअप की अभूतपूर्व व्यवस्था प्रशासन द्वारा सुनिश्चित कि गई थी। जलाशयों के आस पास सुरक्षा की दृष्टि से बेरीकेटिंग्स, आमजनों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लगाये गये थे। गोताखोर व होमगार्ड टीम, नावों के साथ प्रशिक्षित गोताखोर और होमगार्ड जवान हर विसर्जन स्थल पर तैनात थे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्य संभव हो। कलेक्टर के निर्देश पर नगर पालिका, जनपद पंचायत, एमपीईबी, पीडब्ल्यूडी, होमगार्ड, सीएमएचओ, आरईएस समेत सभी विभागों के अधिकारी विसर्जन स्थलों पर मौजूद रहकर व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top