Haryana

गुरुग्राम: सडक़ों के सुदृढ़ीकरण का इसी माह शुरू होगा काम: राव नरबीर सिंह

बोहड़ा कला में आयोजित राष्ट्रीय परिवहन दिवस कार्यक्रम में राव नरबीर सिंह का स्वागत करते ग्रामीण।

-उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने बोहड़ा कला में आयोजित राष्ट्रीय परिवहन दिवस कार्यक्रम में कही यह बात

गुरुग्राम, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा में वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान करीब छह हजार किलोमीटर लंबी सडक़ों की मरम्मत व सुदृढ़ीकरण का प्रावधान किया गया था। इन सडक़ों के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इसी माह बरसात के थमते ही इन पर कार्य आरंभ हो जाएगा। उन्होंने यह बात शनिवार को जिला के बोहड़ा कलां में अखिल भारतीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (एबीटीए) द्वारा राष्ट्रीय परिवहन दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।समारोह में पहुंचने पर अखिल भारतीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री का फूलमाला और पगड़ी बांध कर स्वागत किया। राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री पिछले 11 वर्ष का समय सडक़ परिवहन के क्षेत्र का स्वर्ण काल है। इस अवधि में देश में राष्ट्रीय राजमार्गों पर ऐतिहासिक कार्य हुआ है। आज प्रदेश के सभी जिले राष्ट्रीय राजमार्गों से कनेक्ट है। ऐसा कार्य स्वतंत्रता प्राप्ति के 60 वर्षों में भी नहीं हुआ। हरियाणा के एक छोर से दूसरे पर जाने की समय अवधि पहले की तुलना में आधी रह गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की यही मंशा है कि हर वर्ग को सभी प्रकार की सुविधाएं मिले। साथ ही ट्रांसपोर्ट सेक्टर से जुड़ी मांगों का पत्र भी सौंपा। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने ध्यानपूर्वक एसोसिएशन की मांगों को सुना और आश्वस्त करते हुए कहा कि आपकी मांगों पर जल्द ही कार्य होता नजर आएगा। साथ ही केएमपी पर अतिरिक्त कैमरे भी लगाए जाएंगे ताकि टोल को लेकर किसी प्रकार की दुविधा न हो। इसके अतिरिक्त बिलासपुर और मानेसर के फ्लाईओवर के कार्य भी जल्द शुरू होंगे और नई कनेक्टिंग सडक़ों पर भी काम होगा। इस अवसर पर बीजेपी के गुरुग्राम महानगर अध्यक्ष अजीत यादव, अखिल भारतीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष कंवर यादव, संरक्षक सतबीर सिंह, गुरुग्राम जिला के कार्यकारी प्रधान विजेंद्र सिंह, पार्षद कुलदीप यादव, वीरेंद्र शर्मा व अशोक कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top