CRIME

सिलाई मशीन दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगी

ऑनलाइन मुकदमे की फोटो कापी

मीरजापुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिगना थाना क्षेत्र के गौरा गांव के खाले का डेरा मजरा में ठगी का मामला सामने आया है। सिलाई मशीन दिलाने के नाम पर दो महिलाओं ने गांव की 15 युवतियों और महिलाओं से कुल 50 हजार रुपये ऐंठ लिए और फिर चंपत हो गईं।

गांव निवासी शशि यादव पुत्री चंद्र जीत यादव ने इस मामले में जिले के लालगंज थाना क्षेत्र निवासी गीता देवी और प्रयागराज जिले की शशि मौर्या के खिलाफ ऑनलाइन मुकदमा दर्ज कराया है।

पीड़िता ने बताया कि पांच महीने पहले मोबाइल फोन से पहचान होने के बाद दोनों महिलाओं ने सिलाई मशीन दिलाने का भरोसा दिया था। इसी बहाने उन्होंने युवतियों और महिलाओं से पैसे वसूले। एक माह के भीतर सिलाई मशीन उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया, लेकिन आज तक कोई मशीन नहीं दी गई।

जब पीड़िताओं ने मोबाइल फोन पर संपर्क किया तो आरोपी महिलाएं टालमटोल करने लगीं और गाली-गलौज भी करने लगीं।

थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपित महिलाओं के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए जाएंगे और ठगी का पर्दाफाश किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top