HimachalPradesh

गर्भवती गाय का ऑप्रेशन, पेट से निकाला 28 किलो प्लास्टिक और कीलें

ऑपरेशन के दौरान।

ऊना, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । जोनल पशु चिकित्सालय बरनोह में आज (शनिवार) को एक अत्यंत जटिल और चुनौतीपूर्ण शल्यक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। इस सर्जरी के दौरान एक गर्भवती गाय के पेट से 28 किलोग्राम प्लास्टिक, कपड़े, रस्सियाँ और 41 कीलें सहित विभिन्न धातु के टुकड़े निकाले गए। यह ऑपरेशन के प्रभारी डॉ. निशांत रनौत और डॉ. शिल्पा रनौत के नेतृत्व में डॉ. स्टेफनी, डॉ. निकिता चौधरी, रमेश चंद, सिमरन और महाबीर सिंह द्वारा किया गया।

डॉ. निशांत रनौत ने बताया कि सर्जरी के उपरांत गाय को सात दिनों तक पशु चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा ताकि उसके स्वास्थ्य में सुधार सुनिश्चित किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top