Uttar Pradesh

नवनियुक्त एडी बेसिक संजय कुशवाहा ने कार्यभार संभाला

बीच में एडी बेसिक

प्रयागराज, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रयागराज मण्डल के नवनियुक्त एडी बेसिक संजय कुमार कुशवाहा ने शनिवार काे कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने मातहत कर्मचारियों के साथ कार्यालय में कार्यों की, लम्बित आईजीआरएस सहित अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए।

गाजीपुर निवासी संजय कुमार कुशवाहा का इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने के बाद वर्ष 2005 में पीईएस संवर्ग में चयन हुआ। पहली पोस्टिंग एडीआईओएस प्रयागराज के पद पर हुई। बीएसए प्रयागराज, बीएसए फतेहपुर, एडी बेसिक सहारनपुर और डायट प्राचार्य फतेहपुर के पद पर कुशलतापूर्वक कार्य कर चुके हैं। नवनियुक्त एडी बेसिक संजय कुमार कुशवाहा सरल स्वभाव एवं मृदुभाषी हैं।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी देवब्रत सिंह और उप वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह ने नवनियुक्त एडी बेसिक संजय कुमार कुशवाहा का बुके देकर स्वागत किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top