

लंदन, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने शनिवार को उस घर का दौरा किया जहां संविधान निर्माता डॉ. बी.आर. अंबेडकर लंदन में अध्ययन के दौरान रहते थे। स्टालिन तमिलनाडु में निवेश आकर्षित करने के लिए जर्मनी के बाद इंग्लैंड की राजकीय यात्रा पर हैं।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने कहा कि उन्होंने उस घर का दौरा किया, जहां बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) में पढ़ाई के दौरान रहते थे। उन्होंने अपनी वेबसाइट के पेज पर लिखा, मुझे लंदन में डॉ. बी.आर. आंबेडकर के घर जाने का सौभाग्य मिला। बाबासाहेब आंबेडकर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस में पढ़ाई के दौरान इसी घर में ठहरे थे। वहां के कमरों में घूमते हुए, मैं बहुत प्रभावित हुआ।
मुख्यमंत्री स्टालिन ने आगे लिखा, भारत में जाति से बंधा एक युवक न केवल अपने ज्ञान के बल पर बड़ा हुआ और लंदन में सम्मान अर्जित किया, बल्कि भारतीय संविधान का मुख्य निर्माता भी बना। इस अवसर पर, फादर पेरियार और आंबेडकर की बातचीत की ऐतिहासिक तस्वीर देखकर मेरा दिल छू गया। मुझे यह प्रेरणादायक क्षण देने के लिए धन्यवाद, जयभीम।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन तमिलनाडु में निवेश आकर्षित करने के लिए जर्मनी और इंग्लैंड की राजकीय यात्रा पर हैं। इससे पहले, जर्मनी में 26 कंपनियों के साथ 7,020 करोड़ रुपये के समझौते किए गए थे।
इंग्लैंड में भी एम.के. स्टालिन ने रक्षा एवं अंतरिक्ष, जहाज निर्माण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, नवीकरणीय ऊर्जा, कपड़ा प्रौद्योगिकी और डिज़ाइन सहित औद्योगिक कंपनियों के साथ समझौते किए हैं। इस संबंध में, मुख्यमंत्री ने कहा कि जर्मनी और इंग्लैंड की यात्रा के दौरान 33 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए, जिससे तमिलनाडु में 15,516 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित हुआ है, इससे 17,613 युवाओं को रोजगार मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Dr. Vara Prasada Rao PV
