नई दिल्ली, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश के हर जिले में चौपाल लगाकर केंद्र सरकार के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में किए गए सुधारों से होने वाले लाभों के बारे में लोगों को बताएगी। पार्टी ने इसको लेकर विस्तृत कार्ययोजना भी तैयार कर ली है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद अनिल बलूनी ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हर जिले में चौपाल लगाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है। इसे जमीन तक पहुंचाने का काम प्रदेश और जिला इकाई के नेता करेंगे। इसके साथ केन्द्रीय मंत्री और पार्टी के महासचिव एवं प्रवक्ता हर प्रदेश में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और जीएसटी सुधारों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
उल्लेखनीय है कि जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी।
————-
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
