
जयपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुरु अपने ज्ञान से शिष्य के जीवन से अज्ञान रुपी अंधकार को मिटाता है और उसके जीवन को सही दिशा देकर संवारता है| इसी के चलते गुप्त वृन्दावन धाम में शिक्षकों का सम्मान करने के लिए ‘टीचर्स फेस्ट– 2025’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जयपुर के स्कूलो और महाविद्यालयों से अनेक शिक्षक अपने परिवार सहित सम्मिलित हुए।
‘टीचर्स फेस्ट–2025’ में आये गणमान्य अतिथियों ने वहां पर आये बच्चों और अध्यापकों से यह आह्वान किया कि किताबी ज्ञान के साथ बच्चों को हमारे मूल्यों और संस्कारों की भी समझ दें। जिसे बच्चों की आध्यात्मिक और मानसिक नीव मज़बूत हो| गुप्त वृन्दावन धाम के उपाध्यक्ष अनंत शेष दास ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने वह उपस्थित सभी अध्यापकों और बच्चों को शिक्षक दिवस की शुभकानाएं दी और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
‘टीचर्स फेस्ट–2025’ में कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमे विशेष आकर्षण के रूप में सभी प्रतिभागियों को दो माह का गीता-आधारित हैप्पीनेस कोर्स निःशुल्क प्रदान किया गया। जिसका लाभ पिछले 20 वर्षों में 10 हजार से अधिक प्रतिभागियों को मिल चुका है।
—————
(Udaipur Kiran)
