Haryana

गुरुग्राम: विद्यार्थियों ने कम्पोस्टिंग प्लांट का दौरा करके लिया ज्ञान

गुरुग्राम में कम्पोस्टिंग प्लांट का भ्रमण करते विद्यार्थी।

गुरुग्राम, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शनिवार को हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर नगर निगम गुरुग्राम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी तथा आईईसी विशेषज्ञ कुमारी प्रियंका यादव ने राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-43 के 100 विद्यार्थियों को नगर निगम गुरुग्राम एवं बैलेंसिंग बिट द्वारा स्थापित कम्पोस्टिंग प्लांट का भ्रमण करवाया। कार्यक्रम के दौरान बैलेंसिंग बिट के सदस्य दीपक एवं राजेश ने सभी विद्यार्थियों और उपस्थित लोगों को कचरे से खाद बनाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया विस्तार से समझाई। वहीं संस्कृति अपार्टमेंट आरडब्ल्यूए सदस्य वासु ने विद्यार्थियों को स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन के महत्व के बारे में जागरूक किया। स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी एवं कुमारी प्रियंका यादव ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी समझाते हुए स्वच्छता का संदेश दिया और अंत में सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की ईको क्लब की अध्यापिका नेहा, अध्यापक हरीश एवं विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top