West Bengal

शिक्षक भर्ती परीक्षा में लगेगा नया सुरक्षा कवच, प्रश्न पत्र पर हाेगी विशेष मार्किंग

कोलकाता, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन ने रविवार से शुरू हो रही शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर सख्त इंतजाम किए हैं। कमीशन के चेयरमैन सिद्धार्थ मजूमदार ने शनिवार को कहा कि इस बार प्रश्नपत्रों में ऐसे अनोखे सुरक्षा चिह्न लगाए गए हैं, जिनसे किसी भी गड़बड़ी का तुरंत पता चल जाएगा और संदिग्ध उम्मीदवार की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

उच्चतम न्यायालय ने अप्रैल में 2016 की भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह भ्रष्ट बताते हुए साफ कहा था कि कोई भी दागी उम्मीदवार नई परीक्षा में न बैठ पाए। इसी आदेश के पालन में कमीशन ने 1806 दागी शिक्षकों की सूची जारी की है, जिन्हें बाहर कर दिया गया है।

इस बार स्कूल लेवल सिलेक्शन टेस्ट दो चरणों में हो रहा है। 7 सितम्बर को कक्षा 9 और 10 के लिए परीक्षा होगी और 14 सितम्बर को कक्षा 11 और 12 के लिए। दोनों चरणों में कुल 5.65 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। पहले चरण में 3.19 लाख अभ्यर्थी 636 केंद्रों पर बैठेंगे और दूसरे चरण में 2.46 लाख परीक्षार्थी 478 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। मजूमदार ने बताया कि सुरक्षा इंतज़ाम इतने कड़े हैं कि प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्र पर सील लिफाफे में सुबह 10:30 बजे तक ही पहुंचेंगे। परीक्षार्थियों को 10 बजे तक केंद्र पर आना होगा और 11:45 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

कमीशन ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षार्थी केवल पेन लेकर ही केंद्र में जा सकेंगे, अन्य किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या मोबाइल फोन की अनुमति नहीं होगी। यहां तक कि स्थल पर्यवेक्षक और आयोग के अधिकारी भी मोबाइल फोन परीक्षा हॉल के भीतर नहीं ले जा पाएंगे। सभी को अपने फोन क्लॉक रूम में जमा करने होंगे। प्रवेश द्वार पर प्रवेश पत्र की जांच बारकोड स्कैनर से होगी।

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि प्रश्नपत्रों की बिक्री हो रही है और कुछ लोग 50 हजार रुपये में सौदा कर रहे हैं। इस पर मजूमदार ने कहा कि राजनीतिक आरोपों पर वह टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन सभी सुरक्षा उपाय पूरी तरह लागू कर दिए गए हैं और किसी भी अवैध गतिविधि की संभावना नहीं है। इस बीच पश्चिम मेदिनीपुर पुलिस ने शुक्रवार को चंद्रकोणा क्षेत्र के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर सोशल मीडिया पर झूठी सूचना फैलाने का आरोप है कि प्रश्नपत्रों की बिक्री हो रही है।———————

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top