

कोरबा, 6 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने शनिवार को पुलिस लाइन कॉलोनी पहुंचकर तालाब में डूबने से मृत बच्चों को पुष्प अर्पित किए और परिजनों काे सांत्वना देकर अपना दुख साझा किया।
उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार काे पुलिस लाइन कॉलोनी के तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही कैबिनेट मंत्री देवांगन ने पुलिस अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली थी। शनिवार को मंत्री देवांगन ने दिवंगत बच्चे के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शोकाकुल परिवार जनों से भेंट कर ढाँढस बंधाया। इस अवसर पर महापौर संजू देवी राजपूत, राकेश नागरमल अग्रवाल, अभिषेक पालीवाल एवं अनिल यादव उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
