Uttar Pradesh

वाराणसी सिटी स्टेशन पर बढ़ाएं जाएंगे प्लेटफार्म, दीपावली तक बनेंगे अंडरपास : अपर महाप्रबंधक

अपर महाप्रबंधक वीके शुक्ल(वीडियो से ली गई फोटो)

वाराणसी, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक वीके शुक्ला ने बताया कि सिटी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाकर 9 तक किए जाने की तैयारी है। अभी एक प्लेटफार्म का कार्य शुरू कराया जा रहा है। जल्द चार नई लाइन जोड़ी जाएगी।

उन्हाेंने बताया कि प्लेटफार्म को जोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज बनेगा। आधुनिक शौचालय प्लेटफार्मो पर बनेंगे। ओवर ब्रिज पर चढ़ने के लिए लिफ्ट लगाई जाएगी। यात्रियों के ठहरने के लिए वीआईपी लॉज बनेगी। साथ ही 24 और 25 नंबर गेट पर जाम से मुक्ति के लिए रेलवे अंडरपास बनाने जा रहा है। दीपावली के आसपास ज्यादातर विकास कार्यों को स्थानीय लोग पूरा होते हुए देखेंगे, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा रेलवे दे पाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top