Uttrakhand

जिला पंचायत पहली बैठक में भ्रष्टाचार पर हल्ला

पौड़ी गढ़वाल, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । शनिवार को जिला पंचायत के नए बोर्ड की पहली बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्यों ने पुराने कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार पर भी जमकर हमला बोला। जिला पंचायत सदस्यों ने साफ कहा कि इस कार्यकाल में भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने का काम किया जाएगा।

शनिवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला ने कहा कि सभी सदस्यों को साथ लेकर विकास कार्य किए जाएंगे। जिला पंचायत सदस्य महेंद्र राणा ने कहा कि पिछले कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार से जिला पंचायत की काफी बदनामी हुई है।

कहा कि ऐसे भ्रष्टाचारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बार के कार्यकाल में सभी सदस्यों को साथ मिलकर चलना होगा। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष आरती नेगी, सदस्य सीमा चमोली, वंदना रौथाण, भरत सिंह, चैत सिंह, बुद्धि सिंह, चंद्रभानु आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top