RAJASTHAN

लोकतंत्र पर प्रहार के विरोध में कांग्रेस 15 सितंबर से चलाएगी हस्ताक्षर अभियान

वोट चोरी के खिलाफ लोकतंत्र को बचाने के लिए 13 अगस्त को  कांग्रेस करेंगी पैदल मार्च निकाल कर विरोध-प्रदर्शन

जयपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेशभर में 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक एक माह का हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान चुनाव आयोग द्वारा चुनावों में पारदर्शिता समाप्त करने और आम आदमी के वोट के अधिकार पर हो रहे प्रहार के विरोध में आयोजित किया जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर देशभर में “वोट चोर-गद्दी छोड़” अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार राजस्थान में यह हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा।

इस दौरान सभी जिला, ब्लॉक, मंडल और बूथ कांग्रेस कमेटियां आम जनता से संपर्क कर चुनाव आयोग की कथित धांधली और लोकतांत्रिक अधिकारों पर प्रहार के विरोध में हस्ताक्षर करवाएंगी।

डोटासरा ने सभी जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों को आगामी सात दिनों में बैठक आयोजित कर अभियान की रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए हैं। अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर आमजन से हस्ताक्षर करवाएंगे और लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प दिलाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top