
मंडी, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंडी शहर के वार्ड नंबर 5 रामनगर मंगवाई की हिरामणी अपने पक्के मकान को बचाने के लिए दर दर गुहार लगा रही है मगर कोई उसकी सुनवाई नहीं कर रही है।
अपनी व्यथा सुनाते हुए हिरामणी ने बताया कि उसका मकान अप्पर रामनगर में 67/12 है। घर के उपर एक रास्ते का निर्माण भरी बरसात में शुरू कर दिया और उसके लिए जो पिल्लर खोदे गए उससे जमीन बैठ गई व उसके पक्के मकान में दरारें आ गई। मैंने बरसात के दौरान काम रोकने के लिए 8 अगस्त को नगर निगम व एसडीएम को ज्ञापन दिया, कुछ नहीं हुआ तो 1100 नंबर पर शिकायत की। पटवारी भी मौके पर आए, पार्षद भी आए मगर न तो काम रोका गया और न ही मेरे मकान को बचाने के लिए कोई उपाय किया गया। जब दरारें बढ़ने लगी तो 19 अगस्त को उपायुक्त कार्यालय में पत्र दिया। 1100 नंबर से भी यही कहा गया कि कार्रवाई हो रही है मगर कुछ नहीं हुआ। हिरामणी ने कहा कि उसके मकान को खतरा है और इसे देखते हुए जो रास्ता बनाया जा रहा है उसका काम रोक कर मेरे मकान को जो खतरा है उसे खत्म किया जाए।
हिरामणी के पड़ोसियों भूषण लता पत्नी बलदेव शर्मा ने भी इस बात को दोहराया कि रास्ते के लिए खोदे जा रहे गड्ढे ही मकान में दरारों का कारण बना हुआ है। नगर निगम व प्रशासन को हिरामणी के मकान को बचाने के प्रयास करने चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
