दरंग (असम) 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । दरंग जिले के मंगलदै इलाके से पुलिस ने टेस्ट ड्राइव के नाम पर बाइक लेकर फरार होने वाले चोर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि बाइक चोरी मामले में मंगलदै थानांंतर्गत नगरबाही मल्लपाड़ा के राहुल नामक बाइक चोर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बाइक चोर टेस्ट ड्राइव के नाम पर बाइक को लेकर फरार हो जाता था।
हाल में ही ओलेक्स के जरिए बाइक बिक्री का विज्ञापन देने वाले दो युवकों की शिकायत के आधार पर राहुल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार चोर से सघन पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
