
कानपुर, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जनपद में प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) चल रही है। प्रशासन की ओर से 65 केंद्र बनाये गए हैं। जिनमें दो दिनों में 92 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे। यह परीक्षाएं दो पाली दस बजे से 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली तीन बजे से पांच बजे तक चलेंगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिनमें सीसीटीवी कैमरे और भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। नकल विहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य से पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए तैयार किये गए फेस रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर की भी मदद ली जा रही है।
नोडल अधिकारी एसडीएम फाइनेंस विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि कानपुर में अगले दो दिनों तक होने वाली इस परीक्षा में प्रवेश भर के तमाम शहरों से 92,064 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे। शासन की मंशा के अनुरूप परीक्षा में होने वाली नकल को रोकने के लिए विशेष तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं। जिनमे सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। साथ ही परीक्षार्थियों की रेटिना की भी जांच की जा रही है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में एक स्टैटिक और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
