Uttrakhand

राठ में भालू की दहशत से नाराज जनप्रतिनिधियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

पौड़ी गढ़वाल, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के राठ क्षेत्र में भालू का आतंक जारी है। भालू को मारने के आदेश के बाद भी भालू को नहीं मारे जाने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने जल्द ही भालू को मारने की मांग उठाई है।

शनिवार को नौड़ी की जिला पंचायत सदस्य सीमा चमोली के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भालू को मारने के आदेश के 72 घंटे बाद भी भालू द्वारा मवेशियों को मारने का सिलसिला जारी है। जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।

कहा कि बीते एक महीने से राठ क्षेत्र के ग्राम सौंठ, कुचोली, कुंडील, कठूड के ग्रामीण भालू के आतंक से परेशान है। भालू अब तक लगभग 20 मवेशियों को मार चुका है, जिससे ग्रामीणों की आजीविका एवं सुरक्षा पर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। बताया कि बीते शुक्रवार को भी भालू ने ग्राम कुचोली में गौशाला तोड़कर एक गाय को मार डाला है। इससे ग्रामीणों में गहरा भय और आक्रोश व्याप्त है।

कहा कि तीन दिन पूर्व भालू को मारने के आदेश जारी हुए लेकिन अभी तक उस पर अमल नहीं किया गया। कहा कि जल्द समस्या का हल नहीं होने पर ग्रामीणों के साथ आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य दीपिका इष्टवाल, चैत सिंह, पूनम कैंतुरा, कर्मवीर भंडारी, डा.शिवचरण नौड़ियाल आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top