
भोपाल, 6 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार टाइगर द्वारा इंसान पर हमले का मामला सामने आया है। जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी कैंपस के पास एक छात्र पर टाइगर ने झपट्टा मार दिया। हमले में छात्र का पैर घायल हो गया। हमले के बाद वन विभाग कैमरे की जांच करने में जुटा है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह टाइग्रेस टी-123 का लगभग एक साल का शावक है, जो झपट्टा मारने के बाद तुरंत जंगल की ओर चला गया। बाघ के हमले से युवक दहशत में आ गया। परिजन उसे यूनिवर्सिटी से घर ले गए।
मामला गुरुवार देर रात का है, लेकिन घटना से जुड़े वीडियो शनिवार को सामने आए। दरअसल, घायल छात्र का नाम मोहम्मद बोरा है जो अपने दोस्त सूर्यांश सिसोदिया के साथ कैंपस में टहल रहा था। इस दौरान बाघ अचानक झाड़ियाें से निकलकर आया और उस पर हमला कर दिया। झपट्टा मारने से नाखून एक पैर में लग गए। जिससे एक इंच का घाव हो गया। शोर मचाने और दोस्तों के खींचने से टाइगर झाड़ियों में चला गया। इसके बाद मोहम्मद बोरा को अस्पताल में इलाज कराने के लिए ले जाया गया। हमले के बाद वन विभाग ने यूनिवर्सिटी को नोटिस देकर कैंपस की बाउंड्री वॉल और फेंसिंग को दुरुस्त करने को कहा गया है। जहां हमला हुआ वहां रात को रास्ता बंद कर दिया गया है। लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है हैं। बताया जा रहा है कि जागरण यूनिवर्सिटी के पास पांच बाघों का मूवमेंट है।
डीएफओ लोकप्रिय भारती ने बताया कि फुटप्रिंट्स और मूवमेंट से यह पुष्टि हुई है कि हमला टाइग्रेस टी-123 के शावक ने किया है। फुट प्रिंट के हिसाब से झपट्टा मारने के बाद शावक जंगल में वापस चला गया। घटना के बाद यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट को नोटिस जारी कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और फेंसिंग को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा इलाके में ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं। वन विभाग की टीम लगातार मौके पर मौजूद है और सर्चिंग जारी है। टाइगर द्वारा इंसान पर हमले करने का यह राजधानी का पहला मामला है। डीएफओ भारती के अनुसार, छात्र रात में कैम्पस और आसपास टहल रहा था। तभी यह मामला सामने आया। आसपास सर्चिंग की गई है। शनिवार को भी वन विभाग की टीम मौके पर ही है।
————–
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
