Haryana

फरीदाबाद: पैसों के लेनदेन में कपड़ा कारोबारी की हत्या

मृतक कारोबारी सुखबीर (फाइल फोटो)

परिजनों ने लगाया पार्टनरों पर कोल्ड ड्रिंक में जहर देने का आरोप

फरीदाबाद, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में एक कपड़े के कारोबारी की हत्या का मामला सामने आया है। परिजनों ने उसके कारोबारी पार्टनरों पर कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। आदर्श नगर थाना पुलिस ने तीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पलवल के गांव जनौली के रहने वाले ओमप्रकाश ने आदर्श नगर थाना बल्लभगढ़ पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका भाई सुखबीर कपड़े का जानकार था। जिसने मई 2023 में बल्लभगढ़ के रहने वाले सुमित, राजीव, राहुल, मुकेश के साथ मिलकर कपड़े की रंगाई और छपाई की मैसर्स जेजीई जय गुरू इंटरप्राइज नामक कंपनी शुरू की थी। जिससे सभी 25 प्रतिशत के पार्टनर थे। सुखबीर ने कपंनी शुरू होने से पहले ही सुमित व राजीव के कहने पर 56 लाख रुपए सुमित के खाते में और 15 लाख रुपए सुमित व राजीव को दे दिए। मृतक सुखबीर व मुकेश ने सुमित और राजीव को फर्म का जॉइंट अकाउंट खोलने के लिए कई बार कहा, लेकिन दोनों ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। दोनों लगातार इस बात को टाल-मटोल करते रहे। क्योंकि सुमित अपने नाम से खाता चला रहा था जिसमें सुखबीर से पूरा पैसा लिया गया था। सुखबीर ने जब सुमित व राजीव से अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने सुखबीर और मुकेश का कंपनी में घुसने पर रोक लगा दी। जिसके बाद पैसा मांगने पर सुखबीर को धमकी भी दी गई। पांच सिंतबर को सुखबीर पैसों का हिसाब करने के लिए सुमित व राजीव के बुलाने पर सुमित के घर बल्लभगढ गया था। सुबह 11 बजे के करीब सुखबीर ने फोन करके अपने भाई ओप्रकाश को बताया कि सुमित और उसके साथी ने मुझे कोल्ड ड्रिंक में जहर दे दिया है। जिसके बाद भांजा अतर सिंह सुखबीर को साहूपुरा जाट चौक से लेकर एक निजी अस्पताल लेकर गया। जहां से सुखबीर को गंभीर हालात में दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल से निकलते कुछ ही दूरी पर सुखबीर ने दम तोड़ दिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ नाम सहित मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top