Bihar

स्नान के दौरान गंगा नदी में डूबकर 14 वर्षीय बच्चे की मौत

मौके पर मौजूद पुलिस

भागलपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के दीपनगर गंगा घाट पर शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गंगा नदी में स्नान कर रहे 14 वर्षीय मन्नी कुमार की डूबने से मौत हो गई। मृतक मन्नी कुमार गिगल महतो का पुत्र था।

बताया जा रहा है कि मन्नी अपने साथियों के साथ गंगा में स्नान करने गया था। इसी दौरान अचानक वह गहरे पानी में जाने से वह डूबने लगा। उसके साथ मौजूद अन्य बच्चों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया और किसी तरह नदी से बाहर खींच भी लिया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चे का शव देखकर चीख-पुकार मच गई। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घाट पर सुरक्षा की कोई ठोस व्यवस्था नहीं रहती, जिस कारण हर साल ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। इस हादसे ने इलाके के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top